अगर फोरेंसिक रिर्पोटस की माने तो कुछ ऐसा ही लगता है. जिया की ब्लड टेस्ट रिर्पोटस में अल्कोहल के ट्रेसेज पाए जाने की न्यूज आ रही है.

मंडे को आई एक्ट्रेस जिया खान की फोरेंसिक रिर्पोटस पर बिलीव करें तो जिस टाइम उन्होंने सुसाइड किया वो ड्रंक थीं यानि उन्होने कोई अल्कोहल ड्रिंक पिया था. फोरेंसिक रिर्पोट में कहा गया है कि उनके ब्लड में अल्कोहल के र्टेसेज पाए गए हैं. कलीना फोरेंसिक लेबोरेटरी के डायरेक्टर एम के माल्वेट ने कोई डिटेल देने से इंकार करते हुए बताया कि रिपोर्ट पुलिस को हैड ओवर कर दी गयी है.
जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था उसके बाद से ही इस केस में अजीबो गरीब टिविस्ट और टर्न आते रहे हैं. जिया की डेथ के बाद उनकी मदर राबिया खान ने पुलिस को एक लेटर सौंपा जिसके बारे में कहा गया कि ये लेटर जिया ने अपनी डेथ के पहले लिखा था और उसे उनका सुसाइड नोट समझा जाए क्योंकि ऑफीशियली जिया के फ्लैट पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इस लेटर में बिना नेम मेंशन किए जिया के ब्वॉय फ्रेंड सूरज पांचोली को, जो आदित्य पांचोली और एक्ट्रेस जरीना बहाव के बेटे हैं उसके सुसाइड का रिस्पांसिबिल ठहराया गया है. इस लेटर में ये भी कहा गया है कि सूरज, जिया को ना सिर्फ टाचर्र करता था बल्कि उसने उसे रेप किया और अबार्शन कराने के लिए मजबूर भी किया. इस लेटर पर किसी के भी सिग्नेचर नहीं थे.

इस लेटर के सामने आने के बाद सूरज को अरेस्ट कर लिया गया और उनकी कस्टडी दो बार बढ़ायी गयी. पहले सेशन कोर्ट ये कहकर सूरज की बेल प्ली रिजेक्ट कर दी थी कि सूरज पांचोली प्राइम सस्पेक्ट है और केस एक इंर्पोटेंट जगह पहुंच गया है, ऐसे में सूरज की बेल केस इंक्वॉयरी को इफेक्ट कर सकती है. लेकिन बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूरज पंचोली को यह कहते हुए बेल दे दी कि जिया खान के  इंपलसिव होकर किए गए सुसाइड के लिए सूरज को अकेले रिस्पांसिबल नहीं ठहराया जा सकता. कोर्ट ने कहा, बेशक यह बेहद अनफार्च्यूनेट है कि एक यंग गर्ल ने सुसाइड किया. लेकिन स्ट्रांग इमोशनल स्टेट ऑफ मांइड में उठाए जिया के स्टेप के लिए सूरज को अकेले रिस्पांसिबल नहीं माना जा सकता. फिल्हाल सूरज बेल पर रिहा हैं और अपने पेरेंटस के साथ हैं.

Posted By: Kushal Mishra