श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका का इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया। तीसरा टी20 मैच एक और मायने में खास रहा क्योंकि इस मुकाबले के जरिए भारत के लिए सबसे कम उम्र के इस ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।


सबसे कम उम्र में भारत के लिए खेला टी20 मैच भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मुंबई में टी20 कैप पहनाया गया। इस मैच में मैदान पर उतरते ही वो भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। सुंदर ने भारत के लिए इस प्रारूप में अपना डेब्यू 18 वर्ष 80 दिन की उम्र में किया। सुंदर ने रिषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे में भी किया था पदार्पण


सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहाली में नीली जर्सी पहनने का मौका मिला थी। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट लिया था। सुंदर ने अब तक भारत के लिए एक वनडे और एक ही टी 20 मैच खेला है और दोनों ही मैचों में उन्हें एक-एक विकेट मिले। इन दोनों मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। रिषभ पंतरिषभ ने टी20 में अपना डेब्यू 19 वर्ष 120 दिन में किया था। रिषभ ने सिर्फ दो टी-20 खेले जिसमें उनके नाम 43 रन दर्ज हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 38 रन है।


सुरेश रैनाभारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 20 साल 4 दिन की उम्र में टी-20 डेब्यू कर लिया था। रैना ने 65 टी-20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 1307 रन दर्ज हैं। रैना का सर्वाधिक स्कोर 101 रन है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari