पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीफ जाफर ने वनडे की सर्वकालिक टीम चुनी। जिसमें उन्होंने सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जबकि गेंदबाजी में सभी विदेशी हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को अपनी सर्वकालिक एकदिवसीय टीम को चुना। इसमें एमएस सहित चार भारतीय खिलाडिय़ों को जगह मिली है। धोनी टीम के कप्तान और विकेटकीपर बनाए गए हैं। जाफर ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी दी। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स रखे गए वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर चार स्थान दिया गया।

My all time ODI team:
1- @sachin_rt
2- @ImRo45
3- @ivivianrichards
4- @imVkohli
5- @ABdeVilliers17
6- @benstokes38
7- @msdhoni (c/wk)
8- @wasimakramlive
9- @ShaneWarne/ @Saqlain_Mushtaq
10-Joel Garner
11-Glen McGrath
12th-@RickyPonting
What's yours? I'll retweet the ones I like.

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 4, 2020कौन-कौन हैं टीम में

दक्षिण अफ्रीकी के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो इसमें कोई भारतीय नहीं है। बॉलिंग यूनिट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम, पूर्व विंडीज पेसर, जोएल गार्नर, और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ग्लेन मैकग्राथ भी जगह मिली है। वहीं स्पिनर की भूमिका सकलैन मुश्ताक और शेन वार्न को दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को 12 वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

पिछले महीने ही जाफर ने लिया संन्यास

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर ने पिछले महीने ही खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। 260 प्रथम श्रेणी खेलों के अनुभवी, जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच और 2 एकदिवसीय मैच खेले। मुंबई से शुरुआत करने के बाद, सलामी बल्लेबाज 2015-16 सत्र से पहले विदर्भ चले गए और इस टीम के लिए खूब रन बनाए। वसीफ जाफर कितने प्रतिभाशाली हैं यह सभी जानते हैं। मगर उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। जाफर के नाम 31 टेस्ट मैचों में 34.10 की औसत से 1944 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। जाफर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में खेला था, यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। क्योंकि वनडे उन्हें सिर्फ दो खेलने को मिले और आखिरी वनडे 2006 में खेला था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari