बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और फिल्‍ममेकर पूजा भट्ट आज 44 साल की हो गयीं पर उनकी खूबसूरती देख कर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र इतनी हो चुकी है। पूजा आजकल की हिट एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी सौतेली बहन हैं। मशहूर फिल्‍ममेकर महेश भट्ट उनके पिता हैं। आज हम आपको सुनाते हैं पूजा की कहानी इन दस तस्‍वीरों की जुबानी। तस्‍वीरें भी ऐसी जिन्‍हें देख कर आप मान जायेंगे कि वे किसी भी तरह अपनी छोटी बहन आलिया से कम हॉट और ब्‍यूटीफुल नहीं हैं।

1996 में उन्होंने पूजा भट्ट प्रोडक्शन के नाम से अपनी फिल्म कंपनी शुरू की जिसके बैनर में पहली फिल्म बनी थी ‘तमन्ना’।

2004 में फिल्म 'पाप' के साथ पूजा ने डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यु किया।

पूजा कई बार मैग्जींस के कवर्स पर नजर आती रही हैं एक बार तो उनकी पूजा का न्यूड बॉडी पेंट की कवर फोटो भी काफी चर्चित रही थी।
पहली बार टीना मुनीम-अनिल अंबानी की नजरें मिली थीं लेकिन दिल नहीं

डॉमेस्टिक वायलेंस का शिकार हो चुकी पूजा अब महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करना चाहती है। सुनने में आया है कि इसके लिए वो एक बोल्ड सीरीज बनाने के बारे में सोच रही हैं जिसमें वे महिलाओं की दैहिक आवश्यकताओं और संतुष्टि का जिक्र होगा।

पूजा भट्ट ने अपना एक्टिंग डेब्यु 1989 में फिल्म 'डैडी' से किया था जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका में अनुपम खेर नजर आये थे। पिता पुत्री की खूबसूरत बांडिंग की कहानी वाली इस फिल्म में पूजा ने कमाल की एक्टिंग की थी। 

पूजा की इसी फिल्म ने बता दिया था कि उनकी अपने पिता के साथ कितनी शानदार इक्वेशन है। हालाकि पिता के साथ अपनी नजदीकी को लेकर वे कई बार विवादों में आयीं।

 

एक बार महेश भट्ट ने कह दिया था कि पूजा इतनी खूबसूरत हैं कि अगर वो उनकी बेटी ना होती तो वे उससे शादी कर लेते। उस समय वे एक मैग्जीन के कवर पर अपने पापा को किस करती नजर आयी थीं।
शिल्पा शुक्ला, बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने पाकिस्तानी फिल्म से करियर शुरू किया

 

 इस के बाद तो जैसे अफवाहों की बाढ़ आ गयी थी। यहां तक कि एक कार्यक्रम के दौरान उनकी सौतेली बहन आलिया भट्ट ने अपने बारे में सुनी सबसे बकवास अफवाह का जिक्र करते हुए खुद कहा कि लोगों ने उन्हें महेश भट्ट और पूजा की बेटी कह दिया था।

 पूजा की फेमस फिल्मों दो फिल्मों का जिक्र जरूर आता है जिसमें से एक का नाम है 'दिल है कि मानता नहीं'। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। इस फिल्म में भी अनुपम खेर उनके पिता बने थे।

दूसरी फिल्म थी 'सड़क' जिसमें उनके अपोजिट संजय दत्त नजर आये थे और ट्रांसजेंडर कोठे की मालकिन से बच निकलने की इस एक्शन पैक्ड कहानी में पूजा की एक्टिंग को क्रिटिक्स और दर्शकों सबने पसंद किया था।
जब दिलीप कुमार ने नहीं की मधुबाला से शादी तो पिता ने किया मुकदमा

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth