इलाहाबाद यूनीवर्सिटी के कैंपस में कल तब दिखा 'मैन वर्सेज वाइल्ड' प्रोग्राम जैसा नजारा जब यहां की सेंट्रल लाइब्रेरी में निकल आया 6 फीट लंबा सांप। बस फर्क इतना था कि यहां स्‍नेक हंटर कोई वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साहब ने थे। यह नजारा तब दिखा जब यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में छह फिट लंबे सांप के दिखने के बाद स्‍टूडेंट्स में हड़कंप मच गया।

दरअसल यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में थर्सडे को छह फीट लंबा सांप कहीं से पहुंच गया। आर्ट फैकेल्टी कैम्पस में मौजूद सेंट्रल लाइब्रेरी के रीडिंग रूम की आलमारी में रखी किताबों के बीच छिपकर सांप बैठा था। लाइब्रेरी में मौजूद कुछ छात्रों ने उसे देखकर शोर मचाया तो लाइब्रेरी में हड़कंप मच गया। डर के मारे सभी बाहर की ओर भागे। इस दौरान भागने के चक्कर में कई छात्र चोटिल भी हुए। अब छात्र तब तक अंदर जाने को तैयार नहीं थे, जब तक कि सांप पकड़ नहीं लिया जाता। जब कोई चारा नहीं दिखा तो लाइब्रेरियन डॉ. बीके सिंह ने बॉटनी विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह को मदद के लिए बुलाया

सूचना मिलने के बाद प्रोफेसर एनबी सिंह लाइब्रेरी पहुंचे। जब उन्होंने वहां खड़े छात्रों व अन्य लोगों से साथ अंदर चलने को कहा तो कोई तैयार नहीं हुआ। तब वे अकेले ही हाथ में डंडा लेकर लाइब्रेरी में घुसे। लगभग आधे घंटे बाद जब वे बाहर आए तो सांप डंडे में लिपटा हुआ था। इस सांप की लंबाई लगभग छह फीट बताई जा रही है। प्रोफेसर को डंडे में सांप लपेटकर निकलते देख कुछ नए छात्रों को लगा कि ये प्रोफेसर नहीं बल्िक सपेरा है। सांप डंडे में लिपटा फुफकार रहा था। ये प्रोफेसर साहब भी कम नहीं थे। एक प्रोफेशनल स्नेक हंटर की तरह वो सांप को लेकर बिल्डिंग से बाहर आए। प्रोफेसर की इस हंटिंग को देखकर तमाम छात्र उनका वीडियो और फोटो लेने में जुट गए। बाद में प्रोफेसर सांप को लेकर फाफामऊ गए और वहां जंगल में सांप को छोड़ दिया गया।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra