आज फ्राइडे को बॉनीवुड की दो फिल्‍में 'पिंक' और 'राज रीबूट'आपस में भिड़ रही हैं। जहां 'राज रीबूट' इमरान हाशमी के विलेन अवतार के साथ नए नवेले ड्रैकुला को लेकर दर्शकों को डराने की कोशिश कर रही है तो वहीं अमिताभ बच्‍चन और तापसी पन्‍नू की मूवी 'पिंक' लड़कियों को कैरेक्‍टर सर्टीफिकेट बांटने वाले समाज को आड़े हाथों ले रही है। एक ओर विक्रम भट्ट पति पत्‍नी के आपसी ड्रामें के बीच वही पुराने भूत को नए अंदाज में लेकर आई है। तो दूसरी ओर अमिताभ बच्‍चन तापसी पन्‍नू को कटघरे में खड़ा करके ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराध के लिए क्‍या वो ही दोषी हैं या समाज। इन दोनों ही फिल्‍मों के फर्स्‍ट डे शो देखकर निकले दर्शकों को कैसी लगी ये फिल्‍में देखें जरा।

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर मूवी 'पिंक' आज रिलीज हो गई। यह मूवी 'पिंक' एक ऐसी फिल्म है जो हर उस शख्स को कटघरे में खड़ा करती है जिसने किसी लड़की या महिला को उसकी ड्रेस, उसके देर सबेर घर आने को देखकर कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने की कोशिश की हो। फिल्म अपने तीर जैसे सवालों से हर संवेदनशील व्यक्ित को झकझोरती है और पूछती है कि हम ऐसे समाज में कैसे जी रहे हैं जो किसी लड़की के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए उसे ही दोषी ठहराता है। अमिताभ की शानदार एक्िटंग से 'पिंक' मूवी काफी कलरफुल बन गई है। जो कभी दर्शकों के दिल को जलाएगी तो कभी उन्हें गुलाबी ठंडक देगी।

 

 

 

राज हॉरर मूवी सीरीज की एक और फिल्म 'राज रीबूट' आज रिलीज हो गई। इमरान हाशमी और कृति खरबंदा स्टारर इस मूवी में दिखाने के लिए डायरेक्टर विक्रम भट्ट के पास कुछ भी नया नहीं है। बस राज रीबूट में नई बात यह है कि इसमें विक्रम भट्ट अपने सभी कलाकारों को लेकर रोमानिया चले गए। जहां की खूबसूरत वादियों में नए नवेले ड्रैकुला घोस्ट और विलेन बने इमरान हाशमी ने दर्शकों को डराने की कोशिश तो बहुत की है लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। 'राज रीबूट' देखकर दर्शकों को कितना डर लगा इमरान हाशमी का विलेन अवतार उन्हें कितना पसंद आया, जानिए खुद पब्लिक से इस पब्लिक रिव्यू में।

 

 

 

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra