जब से सरकार ने GST लागू करने की घोषणा की है सोशल मीडिया पर इसको लेकर ज्ञान बांटने वाले वीडियोज से लेकर फनी वीडियोज तक की एक बाड़ सी आ गयी है। इसी कड़ी में एक और एडीशन हुआ है फेमस रैपर बाबा सहगल के नए सांग का। अब ये जानकारी देने वाला है या फनी ये आप देख कर तय कर लीजिए।

बाबा का GST
भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स GST को गुड एण्ड सिंपल टैक्स कहा हो पर आम आदमी के लिए ये अभी भी एक पहेली जैसा ही है। जाहिर इस बारे में हर कोई उसे कुछ ना कुछ समझा रहा है ऐसे में रैपर बाबा सहगल क्यों पीछे रहते वे भी अपना एक वीडियो लेकर आ गए हैं। जीएसटी पर उनके नए सांग वीडियो में किसको क्या समझ में आयेगा यह तो आप वीडियो देख कर ही समझेंगे। वैसे बाबा ने पूरी कोशिश की है ज्ञान देने की। अब जानकरी मिले ना मिले हंस तो सकते ही हैं ना। तो देखें वीडियो।
पल्लवी जोशी का ये वीडियो देखिए और आसानी से समझिए क्या है GST

 

नोटबंदी पर भी शेयर कर चुके हैं सांग
वैसे सरकार की नीतियों पर अपने वीडियो सांग तैयार करना और शेयर करना बाबा की पुरानी आदत है। इससे पहले भी वो अपने कई वीडियो शेयर कर चुके हैं। उन्होंने एटीएम और ब्लैक मनी पर भी गाने तैयार किए थे। जीएसटी से पहले उनका लेटेस्ट वीडियो नोटबंदी पर सामने आया था।
सोशल मीडिया पर जीएसटी बना हॉट टॉपिक
'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' गाने पर कटेगा ढिंचैक पूजा का चालान!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth