देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन को देशवासियों के लिए सरल बनाने के लिए दूरदर्शन अपने कई पुराने शोज को री टेलिकास्ट कर रहा है और लोग इससे बेहद खुश हैं पर कुछ लोगों को सीरियल्स से ज्यादा फिल्में देखना भाता है तो ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफार्म पर हर दौर की क्लासिक मूवीज मौजूद हैं बस सलेक्ट करते जाइये और देखते जाइये।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। इन दिनों जब नई फिल्मों की रिलीज बंद है औऱ आप घर से बाहर भी नहीं जा सकते तो आपके पास मौका है कि अपनाी फेवरेट ओल्ड क्लासिक मूवीज को घर बैठे इंज्वॉय करें।कई डिजिटल प्लेटफॉर्म अपने व्यूअर्स के लिए लॉकडाउन के इक्कीस दिनों में देखने के लिए पुरानी फिल्मों का जखीरा लेकर आयें हैं। ये विंटेज बॉलीवुड फिल्में ओटीटी लाइब्रेरी में उपलब्ध है। यहां पर हम भी आप को कुछ नाम सजेस्ट कर रहे हैं बाकी ये अंतिम लिस्ट नहीं है आप अपनी अलग लिस्ट भी बना सकते हैं। इन फिल्मों को फिर से देखकर आप लॉकडाउन के तनाव से छुटकारा पा सकते हैं।

शर्मिला धर्मेंद्र की चुपके चुपके

1975 में आई चुपके चुपके मूवी को हृषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया था। ये कॉमेडी फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो प्रोफेसर होते हुए भी ड्राइवर होने का नाटक कर रहा है और अपनी पत्नी के बहनोई को बेवकूफ बना रहा है, क्योंकि वो साबित करना चाहता है कि बहनोई उतना चालाक नहीं है जितना वह दावा करता है।फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और ओम प्रकाश मेन रोल में हैं।

मुन्नाभाई की गांधीगीरी

मुन्ना भाई एमबीबीएस 2003 में आई थी और इसे राजकुमार हिरानीने डायरेक्ट किया था। ये कॉमेडी-ड्रामा एक गुंडे के बारे में है जो अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए डॉक्टर बनने का नाटक करता है। इसमें संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, लेट सुनील दत्त और बोमन ईरानी जैसे सितारे हैं।

अमर अकबर एंथोनी अमिताभ का क्लास

1977 में रिलीज मनमोहन देसाई की मल्टीस्टारर अमर अकबर एंथोनी को बॉलीवुड मसाला मनोरंजन फिल्मों का सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन कॉमेडी करते नजर आये थे। एंथनी गोंसाल्वेस की अपनी भूमिका के साथ बिग बी ने सबको खूब हंसाया था। उनके कॉमिक स्टाइल को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के खास गानों, ड्कामेटिक वन-लाइनर्स, कलरफुल करेक्टर और मेलोड्रामा के अजीब घालमेल के साथ प्रेजेंट किया था जो बेहद हिट रहा।

मासूमियत का तड़का बॉबी

इनोसेंट टीनएज लवस्टोरी बॉबी में हर वर्ग के साथ कनेक्ट करने वाला कंटेंट था। इसीलिए 1973 में आई डिंपल कपाड़िया, ऋषि कपूर, प्राण और प्रेम नाथ की बेहतरीन एक्टिंग से सजी इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में एक क्लासिक माना जाता है। यह एक अमीर हिंदू व्यापारी के 18 वर्षीय बेटे राजा के बारे में है, जो एक कैथोलिक 16 साल की बॉबी से प्यार करता है, जिसका लाइफ स्टाइल उससे एकदम डिफरेंट है।

हंसी का ओरीजनल गोलमाल

1979 में आई थी ओरीजनल गोल माल जिसे हृषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को मेनस्ट्रीम सिनेमा में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी हिट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म की हाई लाइट उत्पल दत्त थे जिनको मेन लीड अमोल पालेकर और बिंदिया गोस्वामी का पूरा सपोर्ट मिला है।यह सारी फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

रोहित के बोल बच्चन

मॉर्डन गोलमाल सीरीज को बनाने वाले फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की 2012 की अजय देवगन और अभिषेक बच्चन स्टारर हिट बोल बच्चन, 1994 की दो युवा टूटे दिल वाले लड़कों के कारनामों को बयान करती कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना, जिसमें आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर ने काम किया था कॉमेडी जॉनर की मस्ट वॉच फिल्में हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा हॉटस्टार, वूट, सोनीलिव और एमएक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी लंबी फेहरिस्त है आप सर्च करते जाइए और देखते जाइए।

Posted By: Molly Seth