वह दिन दूर नहीं जब फिल्म प्रेमी नई रिलीज थियेटर में आने के एक दिन पहले अपने कंप्यूटर आइपैड आइफोन पर देख सकेंगे. दरअसल टैक्‍नोलॉजी के सेक्‍टर में दिनोंदिन हो रही प्रोग्रेस को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां फिल्मों के इंटरनेट राइट खरीदने की प्‍लैनिंग कर रही हैं.


'वन पे वन शो' प्रस्ताव न सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा बल्कि फिल्ममेकर्स को भी इसकी कमाई का 50 परसेंट मिलेगा. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां पायरेसी रोकने के लिए यह सुनिश्चित करेंगी कि इंटरनेट से फिल्म को डाउनलोड न किया जा सके.   प्रस्ताव के तहत 100 से 150 रुपए में लॉग इन करके पूरा परिवार थर्सडे की रात अपने कंप्यूटर पर फिल्म देख सकेंगे. आइपैड और आइफोन पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. एक अनुमान के अनुसार देशभर में अगर सात लाख कस्टमर इस सर्विस का यूज करेंगे तो टेलीकॉम कंपनियों को हर शो सात करोड़ रुपये की आमदनी होगी. इसमें आधी कमाई फिल्म प्रोड्यूसर को दे दी जाएगी. यानी प्रोड्यूसर को करीब तीन से 3.5 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा. फिल्ममेकर महेश भट्ट भी इसे अच्छा प्रस्ताव मानते हैं.


जबकि उनके भाई निर्माता-निर्देशक मुकेश भट्ट इसमें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने इस प्रस्ताव के अमल में आने की संभावना से इन्कार नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब मामले पर खुलकर विचार-विमर्श होगा तब हम इसके नफे-नुकसान के बारे में आकलन करेंगे.

हालांकि थियेटर मालिक और टीवी चैनल इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. थियेटर मालिकों का कहना है कि थियेटर में फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले इंटरनेट पर जारी होने से कस्टमर्स की संख्या में कमी आएगी. जबकि टीवी चैनल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इससे उनकी टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट) घटेगी. एक टीवी चैनल से जुड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर यह प्रस्ताव लागू हो जाता है तो यह टेक्नोलॉजी के सेक्टर में अचंभा होगा. मगर बॉलीवुड में डिस्ट्रीब्यूटर की शक्तिशाली लॉबी अपने मुनाफे में किसी को सेंध नहीं लगाने देगी.

Posted By: Garima Shukla