भारत का राष्‍ट्रपति भवन एक राष्‍ट्रीय और ऐतिहासिक महत्‍व की इमारत है। राष्‍ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन भी लोगों के बीच आर्कषण का विषय है। आज हम आपको राष्‍ट्रपति के एक ऐसे हिस्‍से की सैर कराने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने कई बार सोचा तो होगा पर जानते नहीं होंगे कि वो कैसा है। आप को अक्‍सर ख्‍याल आता होगा कि देश विदेश के मेहमानों के स्‍वागत के लिए खाना तैयार करने वाले राष्‍ट्रपति भवन का किचन कैसा होगा। चलिए आपको दिखायें कैसा है राष्‍ट्रपति भवन का रसोईघर।

बेसमेंट में है किचन
राष्ट्रपति भवन का किचन बेसमेंट में स्थित है। उसके ऊपर दो फ्लोर बनाये गए हैं। जिसमें से एक पर डाइनिंग और दूसरे पर बैंक्वेट हॉल बना है।

पूरी एक टीम करती है काम
रसोई का दायित्व संभालने के लिए पूरी एक टीम है। इस टीम में 32 लोग शामिल हैं। जिनमें से एक एग्जिक्यूटिव शेफ, हल्वाई और कुक हैं। दैनिक इस्तेमाल के लिए राष्ट्रपति के लिए अलग एक छोटा किचन भी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth