आमिर खान की मूवी 'दंगल' इन दिनों दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्‍म कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की चैम्‍पियन गीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। ओलंपिक में क्‍वालिफाई करने वाली गीता ने खुद को ऐसी पहली महिला रेसलर साबित किया था। अपने रेसलर पिता महावीर सिंह फोगाट के गाइडेंस में गीता और उनकी बहन बबीता दोनों ने रेसलिंग का प्रशिक्षण लिया। वहीं फिल्‍म 'दंगल' में गीता फोगाट का रोल बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फातिमा शेख ने प्‍ले किया। आइए जानें इन्‍हीं फातिमा शेख की असल जिंदगी से जुड़ी चंद बातें।


वैसे कैमरे के सामने वो फिल्म 'दंगल' से ही नहीं आईं। पांच साल की उम्र में ही इन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिया था। आप जानकर चौंक जाएंगे कि 1997 में फिल्म 'चाची 420' में कमल हासन और तब्बू की बच्ची का किरदार जिसने निभाया, वो फातिमा शेख ही थीं। इसके बाद इन्होंने 'बड़े दिलवाले', 'वन टू का फोर', 'बिट्टू बॉस' और 'आकाशवाणी' जैसी फिल्मों में भी काम किया।
पढ़ें इसे भी : 2016 में ये रहीं बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में

फिल्म 'चाची 420' में सुपरस्टार कमल हासन और 'वन टू का फोर' में शाहरुख खान जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका भी इन्हें मिल चुका है।
पढ़ें इसे भी : पिता फिल्मों में करते हैं छोटे-मोटे रोल वहीं बेटी है सबसे मंहगी चाइल्ड आर्टिस्ट

वापस एक्टिंग की दुनिया में लौटने की मंशा लिए इन्होंने फिर से ऑडीशंस देने शुरू किए। इसी दौरान इन्होंने बतौर फोटोग्राफर भी काम करना शुरू किया। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं। यहां इन्होंने दो विज्ञापनों के लिए एक सीनेमेटोग्राफर को भी असिस्ट किया।
पढ़ें इसे भी : आमिर खान की 'दंगल' देखने वाले भी नहीं पकड़ पाए फिल्म की यह गलतियां

फातिमा एक्टिंग करने के साथ ही साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। इनके डांस को देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे कि वाकई ये इतना गजब डांस भी कर लेती हैं।

कुल मिलाकर फातिमा शेख कई हुनर का समंदर अपने अंदर समेटे हुए हैं। खुद आमिर खान ने इनको अपने अंडर में एक साल बतौर इंटर्न काम सिखाया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma