दुनिया में कुछ ना कुछ हर रोज घटता है जो कुछ अनोखा या अलग सा होता है पर वही अलग कुछ और ही होता है जब कैमरे की आंख से देखा जाता है। आइए हाल फिलहाल में हुई कुछ ऐसी बातों को देखते हैं कैमरे के नजरिए से।

सुपर जंप
ये हैं स्पेन के कार्लोस जिमेनो जो रशिया में आयोजित हो रहे FINA वर्ल्ड के हाई डाइव कंपटीशन में पार्ट लेने के लिए हवा में उछले तो कैमरा के इस एंगल से आई तस्वीर में लगा की वो आसमान में तैर रहे हैं।

धमाके की धुंध
राजधानी मास्को के पास रूस के अलबीनो में हो रहे अंतर राष्ट्रीय आर्मी गेम में भाग ले रहे एक चाइनीज टैंक के धमाके ने कुछ ऐसे बनाया धुंध का पोट्रेट।

बचाव की नाव
लीबिया के एक किनारे से करीब सौ लोगों को बचा कर ले गयी ये छोटी सी रबर की नाव।

चल कहीं दूर निकल जायें
ग्रीक में मैसोडोनिया से साइबेरिया की ओर जाती ट्रेन की खिड़की से झांकते प्रवासी पिता पुत्र। ग्रीक में ऐसे कई प्रवासी हैं जो मैसाडोनिया और साइबेरिया के रास्ते हंगरी होते हुए यूरोपीय देशों में पहुंचना चाहते हैं।

तनाव में मासूम हंसी
ये है अफगानिस्तान के हेरात के छोटे से डिस्ट्रिक्ट गुजरा का नजारा जहां छोटी छोटी लड़कियां अपनी क्लासेस के बाद खेल रही हैं।

भूख अपनी अपनी
युक्रेन के फूड स्टोर पर रूसी अलगाववादियों और युक्रेन फोर्सेज की लड़ाई के दौरान हुई बमबारी के बाद खाने की तलाश में स्थानीय शख्स। 

जाने वालों की याद आती है
येरुशलम में गे प्राइड परेड पर हमले के दौरान चाकू लगने से मरी 16 साल की साहिरा बंकी को श्रद्धांजली देते उसके दोस्त।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth