स्‍टार इंडियन क्रिकेटर एमएस धोनी विकेट के पीछे से जो कमाल दिखाते हैं कि विपक्षी टीम के बैट्समैन ऊपर से नीचे तक हिल जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी रन आउट करने यानि स्‍टंपिंग करने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने अब तक खेले मैचों में टोटल 91 खिलाड़ियों को स्‍टंप आउट किया है। श्रीलंका के संगाकारा ही ने उनसे आगे हैं लेकिन खेले मैचों की संख्‍या को देखें तो धोनी संगाकारा को धोते नजर आ रहे हैं। न्‍यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वन डे सीरीज के चौथे मैच में जब धोनी ने रजनीकांत स्‍टाइल में बिना विकेट को जब स्‍टंप लिया तो सोशल मीडिया ही क्‍लीन बोल्‍ड हो गया। अब जरा देखिए धोनी की वो स्‍टाइल जो ये टॉप 5 स्‍टंप लेते समय दिखी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी द्वारा ब्लांइड स्टंप लेने पर क्रिकेट फैंस कहने लगे कि एमएस धोनी की बायोपिक मूवी रिलीज होने के बाद से धोनी की स्टाइल में फिल्मी हीरो वाला X फैक्टर आ गया है। साल 2004 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे धोनी ने अब तक 2011 विश्व विजेता टीम का कप्तान बनने के अलावा भी तमाम रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज किए हैं।

यूं तो कैप्टन धोनी ने बैटिंग में भी कई बार जिम्मेदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है, लेकिन विकेट कीपर के रोल में धोनी दुनिया भर के बल्लेबाजों में डर पैदा कर देते हैं। आइए जरा नजर डालें इस वीडियो पर, जिसमें दिखेंगे कूल धोनी के हॉट स्टंप्स। इनमें धोनी ने विरोधी टीम के दमदार बल्लेबाजों को ऐसा चकमा दिया कि विकेट गिरने का भरोसा ही नहीं हुआ।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर्स

Posted By: Chandramohan Mishra