जब भी दोस्‍ती की बात होती है तो सबसे पहले फ‍िल्‍म शोले का वो गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...याद आ जाता है। आए भी क्‍यों न दोस्‍ती चीज ही ऐसी होती है। ऐसे में हमेशा की तरह आज भी अगस्‍त के पहले रव‍िवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। सोशल मीड‍िया पर भी दोस्‍तों के नाम खूबसूरत मैसेज छाएं पड़े हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्‍तों के साथ इस खास द‍िन को यादगार बनाना चाह‍ते हैं तो आज जरूर देखें दोस्‍ती की म‍िसाल पेश करती ये 10 फ‍िल्‍में। ज‍िससे आपकी दोस्‍ती और मजबूत होगी...

'शोले':
फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की दोस्ती तो जग जाहिर है। इस फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' आज भी गहरी दोस्ती बयां करने के लिए गाया जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के रूप में जय और वीरू की जोड़ी हिट हुई थी।

'आनंद':
दोस्ती की फिल्मों में फिल्म 'आनंद' का नाम न लेना बेमानी होगी। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म में दोस्त की जान के लिए बड़ी से बड़ी कीमत लगाने का संदेश मिलता है। इसमें एक दोस्त जिंदगी की आखिरी सांसे गिनता है और दूसरा उसकी जान बचाता है।
 

'दिल चाहता है':
इस फिल्म से यह मैसेज जाता है कि चाहें दोस्तों में कितने ही बड़े झगड़े ही क्यों न हो जाएं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वही सच्चे दोस्त आपके काम आते हैं। एक्टर सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना के बीच इस फिल्म में कुछ ऐसी ही दोस्ती दिखाई गई।

'दिल तो पागल है':
करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित और शाहरुख अभिनीत इस फिल्म में भी दोस्ती के साथ प्यार और त्याग को गहराई से दिखाया गया है। फिल्म में करिश्मा शाहरुख को प्यार करती हैं लेकिन शाहरुख उन्हें बस अच्छी दोस्त मानते हैं। शाहरुख बाद में माधुरी को प्यार करते हैं।

'रॉक ऑन':
दोस्ती की मिसाल वाली फिल्मों में 'रॉक ऑन' से यही मैसेज मिलता है कि हर मुश्किल, हर तकलीफ में वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जो हाथ पकड़कर साथ खड़े रहते हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर, पूरब खोहली, अर्जुन रामपाल और ल्युक केन्नी ने शानदार अभिनय किया है।

7 वंडर्स में सबसे सस्ता ताज, दूसरे अजूबों के टिकट रेट जानकर खुली रह जाएंगी आंखे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra