एनआइटी श्रीनगर में चल रहे विवाद के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ छात्रायें भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही हैं। इस वीडियो को देख कर ऐसा कहीं से नहीं लग रहा कि छात्रायें किसी तरह का हंगामा कर रही हैं। इस बीच खबर आयी है कि आज प्रौद्योगिकी संस्‍थान का दौरा करने वाली मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी का कार्यक्रम फिल्‍हाल रद्द हो गया है।

स्मृति का दौरा रद्द
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह एनआइटी श्रीनगर में पैदा हुए हालात का जायजा लेने आज श्रीनगर नहीं जाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए निर्मल सिंह ने बताया हमने एक जांच टीम गठित की है जो 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ये जांच टीम श्रीनगर के एडिशनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्य करेगी और अपनी 15 दिनों में रिपोर्ट देगी।

देखिए वीडियो

छात्राओं बयान किया दर्द
इस बीच बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) श्रीनगर में हालात का जायजा लेने पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के प्रतिनिधियों के सामने बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राओं का दर्द और गुस्सा उबल पड़ा और उन्होंने कुछ इस तरह अपना दर्द बयान किया। "हम पर अश्लील फब्तियां कसी जाती हैं। कहते हैं, एक का रेप हो जाएगा तो बाकी सभी चुप हो जाएंगी। यहां त्योहार मनाने की इजाजत लेनी पड़ती है। अपने देश में तिरंगा लहराने की अनुमति नहीं है, अगर विरोध करो तो फेल करने की धमकी दी जाती है। चार साल की डिग्री छह साल में पूरी करने को धमकाया जाता है। कई बार तो जान से मारने की धमकियां तक मिलीं। बस, बहुत हो गया, अब और सहन नहीं होता।"

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth