- महिला व बच्चों ने उपवास रख मांगी मन्नत

-सुबह से ही जल चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था

Sardhna : सोमवार को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर शिवभ1तों ने बोल बम, बम-बम के जयकारों के साथ मंदिरों में जलाभिषेक किया। इस पर्व के अवसर पर महिलाओं, युवतियों व युवकों ने उपवास भी रखा और मंदिरो में पूजा अर्चना की। दिनभर मंदिरो में मैले जैसा माहौल छाया रहा। इसके अलावा नगर का माहौल शिव के जयकारों से भक्तिमय बना रहा।

मंदिर में उमड़ा सैलाब

नगर के महादेव मंदिर, श्री सिद्धेश्वर मंदिर, रामतलैय्या मंदिर आदि में महाशिवरात्री पर्व के चलते सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। महिलाओं ने सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू कर शिव का जलाभिषेक किया। दोपहर तक समस्त मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों का हज्जुम लगा रहा। इसके अलावा जिन महिलाओं व युवतियों ने शिवरात्री का उपवास रखा उन्होंने भी मंदिरों में पूजा अर्चना की।

राधा कृष्ण मंदिर में हुआ जलाभिषेक

उधर दबथुवा गांव के राधा कृष्ण मंदिर में भी जलाभिषेक किया गया। इसके अलावा मंदिर में भंडारा भी आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों का सहयोग रहा। दूसरी ओर मंदिरो में उमड़ी भीड़ के चलते दिनभर वहां मेले जैसा माहौल उत्पन्न रहा।

Posted By: Inextlive