-रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी को तड़प रहे पैसेंजर्स

-कई नल भी गायब, हजारों पैसेंजर का है डेली आना-जाना

RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन के चार प्लेटफार्म पर तीन दर्जन से अधिक नल लगाए गए हैं। लेकिन ये नल केवल दिखावे के लिए हैं। इन नलों में नाम मात्र कभी पानी आता है, तो कभी नहीं। वहीं, कई जगहों से नल भी गायब है। ऐसे में ट्रेनों के टाइम पर पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दोनों बड़े प्लेटफार्म पर स्थिति ठीक नहीं है। जबकि प्लेटफार्म नंबर ख्,फ्,ब् और पांच पर दर्जनों ट्रेनों का ठहराव होता है। इसके बावजूद प्रबंधन नलों को दुरुस्त नहीं कर रहा है।

मिनरल वाटर में कट रही जेब

गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में पैसेंजर्स को पानी के लिए प्लेटफार्म का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं स्टाल की कमी के कारण उन्हें पानी के लिए मनमाने पैसे चुकाने पड़ते है। जिससे पैसेंजर्स की जेब पर भी बोझ बढ़ गया है।

Posted By: Inextlive