जीवनी मंडी वाटरवक्र्स के पास बुधवार को 28 इंच की मेन फीडर लाइन में लीकेज हो गया. इसके चलते कई एरियाज में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. जलकल विभाग की ओर से लाइन को दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है. गुरुवार शाम तक सप्लाई प्रभावित रह सकती है. शुक्रवार सुबह से सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है.

आगरा (ब्यूरो)। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स के पास यमुना पेट्रोल पंप स्थित है. इसी के सामने रोड पर 28 इंच की लाइन में लीकेज हो गया. लाइन करीब 70 से 80 वर्ष पुरानी है. सड़क पर पानी बह रहा था. लीकेज को दुरुस्त कराने के लिए जलकल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है. बुधवार दोपहर से जेसीबी ने खोदाई शुरू कर दी, जिससे लाइन की मरम्मत कराई जा सके. रात को भी मरम्मत का कार्य जारी रहा.

यहां सप्लाई रहेगी प्रभावित
लाइन में लीकेज होने से जीवनी मंडी, काला महल, ढोलीखार, कोतवाली, रकाबगंज, विजय नगर, गांधी नगर, दरेशी आदि एरियाज में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई. लाइन की मरम्मत का कार्य गुरुवार सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है. ऐसे में शाम या फिर शुक्रवार सुबह से ही यहां से सप्लाई सामान्य हो सकेगी.

टैंकर के लिए यहां करें कॉल
8192095401

इन एरियाज में सप्लाई प्रभावित
जीवनी मंडी
काला महल
ढोलीखार
कोतवाली एरिया
रकाबगंज
विजय नगर
गांधी नगर
बेलनगंज
छत्ता बाजार

टैंकर से की जाएगी सप्लाई
जलकल अधिकारियों ने बताया कि मौके पर टीम मरम्मत कार्य करने में जुटी हुई है. रात को भी टीम ने कार्य जारी रखा. प्रभावित एरियाज में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है.

Posted By: Agra Desk