Jamshedpur: सैटरडे को वल्र्ड वाटर डे के मौके पर सिटी के विभिन्न प्लेसेज पर प्रोग्र्राम ऑर्गेनाइज किए गए. जुस्को की तरफ से भी कई प्रोग्र्राम आयोजित किए गए. इस दौरान अवेयरनेस रैली निकाली गई. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने इस रैली का फ्लैग ऑफ किया.

विभिन्न area में चला drive
यह अवेयरनेस ड्राइव सैटरडे की अर्ली मार्निंग जुबिली पार्क से स्टार्ट हुआ। इसके बाद टीम के मेंबर्स सिटी के विभिन्न एरिया जैसे सोनारी जॉगर्स पार्क, भेटिया पार्क, निलडीह पार्क, सिदगोड़ा पार्क, एग्र्रिको पार्क, गोलमुरी पार्क, घोड़ाबांधा के साथ ही टाटा मोटर्स टाउनशिप गए और लोगों को वाटर कंजर्वेशन के प्रति मोटिवेट किया।

वाटर कंजरवेशन है जरूरी
मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि पानी के कंजरवेशन व रिसाइकिल पर ध्यान देना चाहिए। जुस्को वेस्ट वाटर रिसाइकिल प्लान पर काम रहा है। जुस्को के एमडी ने ड्रेन के वेस्ट वाटर के री यूज के लिए इंस्टॉल किए गए सिस्टम का इंस्पेक्शन भी किया। उन्होंने कहा कि इरिगेशन के लिए वेस्ट वाटर के री यूज का यह बेहतर माध्यम है। जुस्को द्वारा कदमा-सोनारी लिंक रोड के साथ ही एयरपोर्ट रोड पर भी ड्रिप इरिगेशन सिस्टम सेट अप किया जा रहा है। इस दौरान कैप्टन डी मिश्रा, एपी सिंह, राजेश राजन, अर्णब घोष, एस हलदर, राजवद्र्धन, संजीव झा, श्रीलाल, एसएल दास, बीके दूबे, आरके पांडेय सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Rreport by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive