- किसी भी समय बड़े हादसे को दे सकता है निमंत्रण

- पीपा पुल का इंट्री प्वाइंट ही पानी में डूब चुका है

PATNA: एडमिनिस्ट्रेशन के लिए एक बार बड़ी मुसीबत सामने आने वाली है। एडमिनिस्ट्रेशन की सांस उस समय से फूलने लगी है। जब से पता चला है कि गंगा का वाटर लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि कलेक्ट्रेट घाट पर जिस पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है। उसके आगे भी पानी जमा हो गया था। यूं तो वो गंगा का पानी नहीं है, फिर भी मिश्री घाट की ओर से पानी निकासी होने की वजह से उसका असर इधर दिखने लगा है। गंगा के जानकार बताते हैं कि इस तरह से गंगा का लेवल अभी रुकता नहीं दिख रहा है। पिछले कई दिनों से यूपी की ओर से पानी को छोड़ा गया था। इसके बाद से पांच दिनों से लगातार वाटर लेवल बढ़ रहा है। फिलहाल यह लेवल बढ़ रहा है या घाट रहा है। इसकी कोई खास जानकारी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से नहीं जारी किया गया है।

बेरिकेटिंग पर उठ रहा सवाल

गंगा का बढ़ रहे वाटर लेवल को देखते हुए गंगा के उस पार का एरिया छठ को लेकर असुरक्षित हो सकता है। इस वजह से गंगा के घाट के किनारे भी अब तक निगम की ओर से होने वाली बेरिकेटिंग का काम भी रुका हुआ है। नतीजा दीवाली से एक दिन पहले तक घाटों से जुड़े सारे काम को अंजाम दे देना था। लेकिन वाटर लेवल के घटने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही बेरिकेटिंग का काम किया जाएगा। फिलहाल बालू का बोरा देकर पीपा पुल तक पहुंचकर पीपा पुल का काम पूरा किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive