-सड़कों पर पानी एकत्र होने से दिक्कत

गाडि़यों के आने-जाने से राहगीरों के ड्रेस हो रहे थे गंदे

बरेली: शहर के नालों की सफाई किए जाने के नगर निगम के दावों की पोल मंडे सुबह हुई बारिश ने खोल दी। शहर के गली मोहल्लों के साथ ही पॉश एरिया की सड़कों पर भी पानी भर गया। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों के साथ ही पैदल राहगीर भी जलभराव के चलते परेशान रहे।

लोगों में दिखा गुस्सा

सड़कों के किनारे रहने वाले और शॉप ओनर्स सड़क पर भरे पानी के कारण सबसे ज्यादा परेशान हुए। इसे लेकर लोगों ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने के साथ ही तरह-तरह के कमेंट कर अपनी नाराजगी जताई।

उखड़ने लगीं सड़कें

बारिश के कारण सड़कें भी खराब हो जाती हैं। स्टेडियम रोड के किनारे पानी भरने से सड़क भी उखड़ने लगी है। इसके साथ ही शहर की कई और सड़कें भी जलभराव के चलते बर्बाद हो रही हैं, लेकिन अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कई स्पॉट पर 'झील' जैसी स्थिति

चौकी तिराहे-सिविल लाइन्स रोड, स्टेडियम के सामने, प्रेमनगर पुलिस चौकी के पास, डीडीपुरम, साईं रेसिडेंसी, संजय नगर, राजेंद्र नगर, सुभाषनगर, कीर्ति नगर समेत कई स्पॉट पर 'झील' जैसी स्थिति रही। यहां पानी सड़क पर पूरे दिन भरा रहा, जिसके कारण पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कहने को डीडीपुरम पॉश एरिया है, लेकिन बारिश में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल जाती है। सड़क किनारे जमे पानी के निकासी की ओर निगम का ध्यान नहीं जाता.-राजकुमार

हजियापुर में तो हमेशा बारिश होने पर यह स्थिति बन जाती है। क्योंकि पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है.-अजय

स्टेडियम के सामने रोड पर बारिश का पानी भर जाता है। यहां कई बार ऑटो रिक्शा तक पटल चुके हैं, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है.-आशीष

स्डेडियम रोड पर जगह-जगह बारिश का पानी भर जाता है। इससे सड़क की गिट्टियां तक उखड़ने लगी हैं, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.-सुनील

शहर में नालों और सीवर लाइन की सफाई कराई थी। अधिक बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया होगा।

- ईश शक्ति कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive