PATNA (14 Oct) : भारी बारिश के बाद राजधानी की हुई नारकीय स्थिति से तुरंत निजात दिलाने के लिए पटना हाईकोर्ट में सोमवार को एक लोकहित याचिका दायर की गई। इसकी सुनवाई 18 अक्टूबर को न्यायाधीश शिवाजी पाण्डेय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ करेगी। इस मामले में टीम गठन होने की भी संभावना है। अधिवक्ता एसएन पाठक एवं अधिवक्ता दीनू कुमार ने दो अलग-अलग याचिका दायर कर कोर्ट को बताया है कि जल जमाव की समस्या नई नहीं है। 1991 और 1997 में भी भारी बारिश के कारण पटना में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। राज्य सरकार को प्लान बनाने के लिए कहा गया था। लेकिन पहले पारित दो आदेशों की अनदेखी की गई। अधिवक्ता एस एन पाठक ने कोर्ट को बताया कि पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर सिंह के पिता एनपी सिंह जब पटना हाईकोर्ट के जज थे तो उन्होंने जल-जमाव को लेकर बड़ा फैसला दिया था। वे सुप्रीम कोर्ट के जज होकर रिटायर हो गए। लेकिन स्थिति जस की तस रही। इस बार के जल जमाव में उन्हें भी कष्ट उठाना पड़ा।

Posted By: Inextlive