GORAKHPUR:

गोपलापुर वार्ड में सोमवार को दूसरे दिन नगर निगम की टीम ने जलभराव में बाधक बने ह्यूम पाइप को तोड़कर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। पॉलीथिन और सिल्ट से चोक हो चुके ह्यूम पाइप के निकाले जाने से पानी का बहाव शुरू हो गया। वार्ड के कई गलियों में नाली का पानी सड़क पर फैला रहता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने पड़ताल कर इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद निगम के अफसरों की नींद खुली। तब जाकर नाली की सफाई का कार्य शुरू हो सका।

सोमवार को चीफ इंजीनियर सुरेश चंद और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम दूसरे दिन भी गोपलापुर वार्ड में पहुंची। टीम ने पोकलेन की मदद से ह्यूम पाइप खोदकर निकालना शुरू किया। देर शाम तक काफी लंबा पाइप निकाला जा चुका था। पाइप निकाले जाने से पानी का बहाव शुरू हो गया। इससे मोहल्लों में जलभराव का स्तर कुछ कम हुआ है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी ने बताया कि वार्ड में सभी ह्यूम पाइप चोक हो चुके हैं। इन्हें दूसरे दिन भी निकाला गया। इसके बाद नाले का निर्माण कराया जाएगा। नाले का पानी पैडलेगंज स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के रास्ते रामगढ़ताल में जाएगा।

Posted By: Inextlive