- बारिश में डूब गया पूरा शहर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पिछले तीन माह से शहर के नाले और नालियों की अभियान चलाकर हुई सफाई की पोल मंडे दोपहर हुई झमाझम बारिश में खुल गई। बारिश के कारण सिटी के सभी एरिया में जल जमाव की हालत पैदा हो गई। सिटी के मेन मार्केट हो या बाहरी एरिया की सड़कें, चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। पानी समाप्त होने के बाद इन सड़कों कीचड़ ही कीचड़ नजर आया।

एक घंटे की बारिश, छह घंटे का जल जमाव

एक घंटे तक हुई बारिश के कारण पूरे शहर के सभी रास्तों पर पानी भर गया। गई गलियों में तो दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। सिटी के मेन मार्केट वाले एरिया में जल जमाव के कारण कई दुकानों के सामने पानी जमा हो गया। वहीं सिटी के बाहरी एरिया में और अधिक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।

इन प्रमुख सड़कों पर हुआ जल जमाव

- हरिओम नगर तिराहे से लेकर एमपी गेट तिराहा

- शिवाय होटल से लेकर बैंक रोड मोड़

- विजय चौक

- धर्मशाला बाजार

- अलीनगर

- बक्शीपुर जुबिली रोड

- नखास चौक

- रेती चौक

- गीता प्रेस के सामने

- घंटाघर

- पांडेयहाता

- साहबगंज मंडी

- गोलघर चेतना तिराहा

- शास्त्री चौक

- कचहरी

- डीएम कार्यालय

- बेतियाहाता हनुमान मंदिर

- दाउदपुर

- एचपी शाही मार्ग

- गंगेज चौराहा

- बेनीगंज रोड

सिटी के कई एरिया में नाला जल जमाव की सूचना मिली। मौके पर तत्काल सफाई कर्मचारियों को भेज कर नाले और नालियों को साफ कराया गया। नाले नालियां साफ होते ही 5 घंटे में सिटी के अधिकांश एरिया से पानी निकल गया।

डॉ। अरूण कुमार, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive