44 एमएम बारिश हुई शुक्रवार से शनिवार शाम चार बजे तक

2 दिन अभी और हैं बारिश के आसार

अधिकतम तापमान

31.5 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान

24.1 डिग्री सेल्सियस

Meerut। लगातार तीसरे दिन हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शनिवार को सुबह 11 बजे से ही हल्की बारिश होने लगी थी। वहीं दोपहर और शाम को हुई झमाझम बारिश से कई इलाके टापू सरीखे बन गए। बीते शुक्रवार को 42 एमएम बारिश हुई थी। वहीं शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक दो एमएम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बहुत कम बारिश हुई है।

यहां रहा जलभराव

दिल्ली रोड

खैरनगर

मोहकमपुर

बुढ़ाना गेट

प्रभातनगर

सूरजकुंड

माधवपुरम

बागपत रोड

मलियाना

गर्मी से मिली राहत

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को ठंडक का अहसास कराया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री मापा गया तो नार्मल से दो डिग्री कम था वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री मापा गया।

अभी दो दिन और बारिश की संभावना है, बादल रहेंगे मौसम में ठंडक रहेगी, इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive