- भदैनी स्थित रा वाटर राइजिंग प्लांट से आपूर्ति 30 फीसदी कम

- जलस्तर बढ़ने के बावजूद पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे पम्प

- दो दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में वाटर सप्लाई का समय घटा

VARANASI

पिछले एक पखवारे में गंगा का जलस्तर दो फीट जरूर बढ़ा है। बावजूद इसके पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सकी है। निर्धारित मानक से वाटर लेवल कम होने से भदैनी स्थित रा वाटर राइजिंग प्लांट से जुड़े पम्प पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं। जिससे दो दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में पानी की परेशानी बनी हुई है। यहां जलकल ने आपूर्ति का समय कम कर दिया है। वहीं चार मिनी व तीन बड़े ट्यूबवेल और करीब डेढ़ हजार हैंडपम्प खराब पड़े हैं। वाटर लेवल गिरने से ट्यूबवेल आधे से भी कम पानी उठा रहे हैं।

महज तीन फीट पानी में पाइप

जलकल विभाग के अफसरों के मुताबिक रा वाटर राइजिंग पम्प की पाइप गंगा में करीब 15 फुट पानी में रहनी चाहिए, लेकिन इस समय वह ढाई से तीन फीट पानी में है। पर्याप्त पानी मिलने पर पम्प को डेली छह से दस घंटे तक चलाया जाता था, लेकिन इस समय 14 से 17 घंटे तक चलाने के बाद भी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है।

इन मोहल्लों में पेयजल संकट

- भेलूपुर

- खोजवां

- भदैनी

- शिवाला

- सुंदरपुर

- रानीफाटक

- नगवां

- लंका

- माधोपुर सिगरा

- सोनिया

- पिशाचमोचन

- तुलसीपुर

- रानीपुर

- दुगर्1ाकुंड

हाईलाइटर

- 189 फीट पानी में है इस समय पाइप

- 187 फीट पानी में एक पखवारे पहले थी पाइप

- 200 फीट पानी में होने पर सामान्य स्थिति

- 100 एमएलडी पानी की हो रही पम्पिंग

- 125 से 130 एमएलडी पानी की होनी चाहिए पम्पिंग

- 58.10 मीटर है इस समय गंगा का जलस्तर

- 5 सेंटीमीटर औसतन डेली बढ़ रहीं गंगा

- पेयजल आपूर्ति के समय में 45 मिनट की कटौती

- सुबह 4.30 से 8.30 बजे की जगह अब 4.45 से 8.30 बजे सप्लाई

- शाम को 4.30 से 8 बजे की बजाय 5 बजे से 8 बजे तक आपूर्ति

एक नजर पेयजल आपूर्ति पर

- 5 रा वाटर राइजिंग पम्प

- 148 बड़े ट्यूबवेल

- 121 मिनी ट्यूबवेल

- 3980 हैंडपम्प शहर में

- 40 ओवरहेड टैंक

- 310 एमएलडी टोटल सप्लाई

- 276 एमएलडी पानी की जरूरत

- 53 फीसदी वाटर लॉस

- 108328 कनेक्शन हैं शहर में

गंगा का जलस्तर कुछ बढ़ा है। फिर भी पम्पों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इससे वाटर सप्लाई में दिक्कत आ रही है। लोगों को चाहिए कि वे पानी जरुरत के हिसाब से ही यूज करें।

बीके सिंह, जीएम, जलकल

Posted By: Inextlive