-हरिहर सिंह रोड, पटना खटाल, मंडा बगीचा इलाके में हफ्ते भर से वाटर सप्लाई ठप

-मोरहाबादी जलमिनार से सिर्फ सुबह में ही मिल रहा था पानी, वह भी बंद हो गया

RANCHI: मोरहाबादी इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। हरिहर सिंह रोड, पटना खटाल, मंडा बगीचा समेत आसपास के इलाके में पिछले एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बंद है। निचले इलाके में पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोरहाबादी जल मिनार से पानी मिलने में काफी दिक्कतें आ रही है। इन इलाकों में सिर्फ सुबह में ही पानी सप्लाई हो रहा था, वह भी हफ्ते भर से बंद है।

बरगला रहे हैं अधिकारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोरहाबादी मैदान स्थित जल मिनार से पानी आपूर्ति की शिकायत करने जाते हैं, तो अधिकारी बरगला कर घर भेज देते हैं। यहां काम करने वाले कर्मी तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। न तो कोई कभी जांच करने आता है और नहीं प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालते हैं। टंकी पर तैनात कर्मी नइमुद्दीन का कहना है कि पटना खटाल इलाके में कई छोटी पाइप लिकेज की वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, लेकिन इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी पेयजल विभाग की नहीं है।

क्या कहते हैं लोग

पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। सप्लाई वाटर पर ही निर्भरता ज्यादा है। नियमित जलापूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है।

-विकास वर्णवाल

एक टाइम ही पानी आ रहा है। वह भी कई दिनों से बंद है। सप्लाई वाटर के नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिमा

Posted By: Inextlive