आगरा। शहर के विभिन्न हाईवे और बाईपास रोड से गुजर रहे हजारों की संख्या में राहगीरों के लिए जलकल विभाग ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई हैं। इस बारे में जीएम जलकल ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार विभिन्न स्थानों पर टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कंट्रोल रूम काम कर रहा है। कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त होने पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

यहां की गई हैं टैंकरों की व्यवस्था

स्थान टैंकर

- वाटरव‌र्क्स चौराहा- 1

- आईएसबीटी बस स्टैंड- 3

- सिकंदरा हाईवे- 1

- छलेसर रोड- 1

करौली बाईपास- 1

ईदगाह बस स्टैंड- 1

ट्रांस यमुना बाइपास-1

बाईपास- 1

कुबेरपुर फ्लाईओवर-1

इनकी लगाई गई ड्यूटी

जीएम जलकल आरएस यादव ने बताया कि व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अवर अभियन्ता रंजीत सिंह, विनीत चौधरी, प्रदीप मौर्या, नरेन्द्र सिंह, अनूप सूद के साथ इंचार्ज अभियंता शशिकांत चौबे, आरएम सिंह, संतराम अहीरवार की ड्यूटी लगाई गई है। पेयजल संबंधी कोई दिक्कत होने पर 8192095302 पर कंप्लेन की जा सकती है।

वर्जन

हाईवे रोड से गुजरने वाले राहगीरों को प्यासा नहीं रहना पड़े। इसके लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की कंप्लेन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

आरएस यादव, जीएम, जलकल

Posted By: Inextlive