- जिन वार्डो में पाइप लाइन नहीं हैं, वहां निगम टैंकर से करेगा पानी की सप्लाई

- वार्ड नंबर 38, 26 और 15 में नहीं है पानी की लाइन, लोग होते हैं परेशान

बरेली : गर्मी बढ़ते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो जाती है. शहर के कई मोहल्लों में अभी भी पाइपलाइन नहीं है, जिससे गर्मियों ने यहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी के लिए लोगों को मोहल्ले में लगे हैंडपंप ही एकमात्र सहारा रह जाता है. नगर निगम ने अब इन वार्डो में पानी के टैंकर भेजने की योजना बनाई है. निगम की ओर से दो-दो पानी के टैंकर सुबह 7 बजे और शाम 5 बजे भेजे जाएंगे.

यहां नहीं है पाइप लाइन

शहर के वार्ड 26 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परतापुर जीवन सहाय, वार्ड 15 के हजियापुर, वार्ड 38 बेनीपुर चौधरी और मोहल्ला सनैया धनसिंह में अभी तक पाइप लाइन नही हैं, जबकि इन वार्डो की आबादी करीब 20 हजार है.

पाइप लाइन न पड़ने तक होगी सप्लाई

हाल ही में जल निगम को शहर के वार्डो में पाइप लाइन डालने के लिए 24 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है. पाइप लाइन डालने का कार्य मई के अंत तक शुरू हो जाएगा. काम खत्म होने तक नगर निगम की ओर से टैंकर से वार्डो में सप्लाई की जाएगी.

वर्जन ::

जिन वार्डो में पानी की पाइप लाइन नही है, वहां पानी के टैंकर भिजवाए जाएंगे. लाइन डालने का कार्य पूर्ण न होने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

ईश शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त.

Posted By: Radhika Lala