- नाले साफ हो नहीं पाए, अब जलभराव से निपटने की आयी याद

- 26 स्थानों पर पंप सैट के साथ तैनात किए गए ऑपरेटर

- जलभराव वाले स्थानों पर रोज चार घंटे चलाने के निर्देश

- जलभराव होने पर अवर अभियंता होंगे जिम्मेदार

आगरा। बारिश में शहर को डूबने से बचाने के लिए नगर निगम ने नया रास्ता खोजा है। नाला सफाई में फेल रहे निगम ने अब जलभराव वाले 26 स्थानों पर पंप सेट तैनात किए हैं। जिससे बारिश का पानी निकाला जा सके। इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी संबधित अवर अभियंताओं को दी गई है।

शहर में ड्रेनेज व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त

शहर में रोड हो या कोई गली-मोहल्ला ज्यादातर ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हल्की सी बारिश में जलभराव हो जाता है। यही कारण है एनएच-2 पर जलभराव होने से ट्रैफिक आवागमन बाधित हो रहा है। इसके अलावा ग्वालियर हाईवे पर भी रोहता सुरक्षा विहार कॉलोनी से आगे भी हाईवे पर जलभराव होने से हाईवे कट गया है। फिसलन के चलते लोग चोटिल हो रहे हैं।

जलभराव के स्थान पंप की क्षमता

कौशलपुर 38 एचपी

सूरसदन तिराहा 38 एचपी

नगला परसोती 8

देवरी रोड 38

नाहरगंज 38

भीमनगर तलैया के पास 20

सिकंदरा तलैया 8

राधा नगर 8

आवास विकास सेक्टर16 10

दहतोरा रोड 38

सेक्टर2 सूरवाटिका के पास 8

खेरिया मोड़ 38

कमाल खां दरगाह 38

कमाल खां कब्रिस्तान 38

सौहल्ला 38

नरीपुरा शमशान 38

राधे वाली गली 38

नरीपुरा सराय बस्ती 8

नगला प्यारे 8

हमीद नगर 38

प्रकाश नगर 38

कोठी मीना बाजार 38

टेड़ी बगिया पुरानी बस्ती 38

माता की गली टेड़ी बगिया 14

सुशील नगर अन्डरपास 14

रकाबगंज गैंग हट 10

Posted By: Inextlive