- 16 में से 14 मेयर सीटों पर बीजेपी की जीत - दो मेयर बसपा के जीते, सपा और कांग्रेस की बुरी हार lucknow@inext.co.in LUCKNOW: नगरीय निकाय चुनावों में प्रदेश के 16 नगर निगमों में से 14 मेयर सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। दो अन्य सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जबकि मेयर सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। सपा, कांग्रेस को झटका मेरठ और अलीगढ़ सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जबकि विधान सभा में बुरी हार का सामना करने के बाद लग रहा था कि शायद ही बीएसपी मेयर पद की किसी सीट पर कब्जा कर पाए, लेकिन मेयर सीटों पर बीएसपी ने भाजपा के बाद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को मेयर पद की एक भी सीट नहीं मिली। आगरा, इलाहाबाद, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी और सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। शुरुआती झटकों के बाद संभली बीजेपी सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई तो पहले रुझानों के साथ भाजपा के चार कैंडीडेट ही आगे चल रहे थे। आगरा, सहारनपुर, मेरठ सहित कई नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशी दोपहर 12 बजे भी पीछे चल रहे थे। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद बीजेपी के प्रत्याशियों ने भगवा लहराते हुए 14 सीटों पर जीत दर्ज की। नगर निगम--प्रत्याशी--पार्टी 1. अलीगढ़-मो। फुरकान बीएसपी 2. आगरा --नवीन कुमार जैन -बीजेपी 3. इलाहाबाद-अभिलाषा गुप्ता-बीजेपी 4. कानपुर नगर-प्रमिला पांडेय-बीजेपी 5. गाजियाबाद-आशा वर्मा-बीजेपी 6. गोरखपुर-सीताराम जायसवाल-बीजेपी 7. झांसी-रामतीर्थ सिंघम-बीजेपी 8. फैजाबाद-ऋषिकेश-बीजेपी 9. फिरोजाबाद- नूतन राठौर-बीजेपी 10. बरेली-उमेश गौतम-बीजेपी 11. मथुरा-मुकेश-बीजेपी 12. मेरठ- 13. मुरादाबाद-विनोद अग्रवाल-बीजेपी 14. लखनऊ-संयुक्ता भाटिया-बीजेपी 15. वाराणसी-मृदुला-बीजेपी 16. सहारनपुर-संजीव वालिया-बीजेपी ----------------- अलीगढ़ मो। फुरकान-बसपा-125682 राजीव कुमार-भाजपा-115671 मधूकर शर्मा-कांग्रेस-25837 मुजाहिद किदवई-सपा-16510 आगरा नवीन कुमार जैन-भाजपा-217881 दिग बर सिंह-बसपा-143559 राहुल चतुर्वेदी-सपा-49788 चौधरी बशीर- निर्दलीय-35243 विनोद बंसल-कांग्रेस-22554 अयोध्या-फैजाबाद ऋषिकेश-भाजपा- 44642 गुलशन बिंदु-सपा-41041 गिरीश चन्द्र-बसपा-6033 शैलेन्द्र मणि-कांग्रेस-3601 इलाहाबाद अभिलाषा गुप्ता-भाजपा-131297 विनोद चन्द्र दुबे-सपा-67913 विजय सुन्दर लाल-कांग्रेस-64579 रमेश चन्द्र केशरवानी-बसपा-24969 कानपुर नगर प्रमिला पाण्डेय-भाजपा-396725 बंदना मिश्रा-कांग्रेस 291591 माया गुप्ता-सपा 123074 अर्चना निषाद-बसपा- 82107 गोरखपुर सीताराम जायसवाल- भाजपा-146187 राहुल सत्यनारायन-सपा-70215 हरेन्द्र यादव-बसपा-34354 राकेश-कांग्रेस -27113 गाजियाबाद आशा शर्मा- भाजपा-282793 डोली शर्मा-कांग्रेस-119118 मुन्नी चौधरी-बसपा-77033 राशि गर्ग-सपा-40623 मथुरा-वृंदावन मुकेश- भाजपा-103046 मोहन सिंह-कांग्रेस-80938 गोवर्धन सिंह-बसपा-32655 श्याम मुरारी-सपा-11139 वाराणसी मृदुला- भाजपा-192188 शलिनि-कांग्रेस-113345 साधना गुप्ता-सपा-99272 सुधा-बसपा-28959 लखनऊ संयुक्ता भाटिया- भाजपा-377166 मीरा वर्धन-सपा-245810 प्रेमा अवस्थी-कांग्रेस-109571 बुलबुल गोडियाल-बसपा-83120 झांसी रामतीर्थ सिंघल- भाजपा-77046 बृजेन्द्र कुमार व्यास-बसपा-60673 प्रदीप जैन आदित्य-कांग्रेस-36083 राहुल सक्सेना प्रभात-सपा-14296 सहारनपुर संजीव वालिया- भाजपा-121201 फजलुर्रहमान-बसपा-119201 शशि कुमार वालिया-कांग्रेस-69270 साजिद कय्युम-सपा-10701 मुरादाबाद विनोद अग्रवाल- भाजपा-94677 मो। रिजवान कुरैशी-कांग्रेस-73042 मो। युसुफ-सपा-47740 लाखन सिंह सैनी-बसपा-32268 फीरोजाबाद नूतन राठौर- भाजपा-98932 मशरूर फातिमा-एआईएमआईएम-56536 सावित्री गुप्ता-सपा-45925 पायल राठौर-बसपा-41528 बरेली उमेश गौतम- भाजपा-139127 इकबाल सिंह तोमर-सपा-126343 अजय शुक्ला-कांग्रेस-21295 मोहम्मद यूसूफ-बसपा-19031 मेरठ-

Posted By: Inextlive