बरेली: ज्योति कॉलेज ने थर्सडे को एनुअल फंक्शन वेव्स-2020 रंगारंग तरीके से मनाया। 'सांस्कृतिक कार्यक्रम वेव्स-2020' का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट फरीदपुर विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, संस्था के चेयरमैन डॉ। शैलेन्द्र सिंह, प्रबंध निदेशक डीडी शर्मा, उपनिदेशक अखिलेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ज्योति ग्रुप के विभिन्न डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने लघु नाटक से सामाजिक समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से पेश किया। साथ ही भारतीय संस्कृति की विविधिता को प्रदर्शित करते हुए पहाड़ी, लावनी तथा राजस्थानी डांस पेश किया। इस मौके पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'ज्योति कलश' का विमोचन किया गया। इसके साथ ही फ‌र्स्ट क्लास वाले कैंडिडेट्स को मेडल, सर्टिफिकेट और 5 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांजल शर्मा को मिस्टर और हिमांशी लोहानी को मिस जेसीएमएसटी सेलेक्ट किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीवी प्रसाद रैवेका, आयुषी दीक्षित एवं राखी ने किया।

फ्यूचर के चार स्टूडेंट्स को 10-10 लाख की जॉब का ऑफर

फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चार कैंडिडेट्स को 10-10 लाख रुपए के ईयरली पैकेज पर लीडो लर्निग कंपनी में जॉब ऑफर मिला है। यह जानकारी थर्सडे को फ्यूचर ग्रुप के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सभी स्टूडेंट्स का बेहतर प्लेसमेंट हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। थर्सडे को कंपनी ने बीटेक सीएस की माधुरी कौशिक, एमबीए की रदीना खान, बीटेक ईसी सौम्या सिंघल तथा बीटेक सीएस सामर्थ गुप्ता को 10-10 लाख से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया। स्टूडेंट्स की सफलता से संस्थान के ट्रस्टी दीप गुप्ता और सभी स्टाफ ने खुशी जाहिर की है।

Posted By: Inextlive