Wayanad Landslide Day 5: वायनाड में शनिवार को लैंडस्लाइड के पांचवें दिन राहत और बचाव कार्य जारी है। राहत दलों ने डॉग स्क्वॉड के साथ आज सुबह 7 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। यहां इस हादसे में अब तक मृतकों की संख्या 308 पहुंच गई है।


वायनाड (एएनआई)। Wayanad Landslide Day 5: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के पांचवें दिन शनिवार को भी तलाशी और बचाव अभियान जारी रहा है क्योंकि मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 308 हो गई है। वहीं रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, राहत दलों ने डॉग स्क्वॉड के साथ आज सुबह 7 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की राहत टुकड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं और सभी गतिविधियों का समन्वय उत्तरी केरल के आईजीपी कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राणा ने बताया कि छह चिन्हित क्षेत्रों में तलाशी अभियान आज भी जारी रहेगा।वैज्ञानिक और खोजी कुत्ते भी टीमों के साथ गए
लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राणा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "आज भी हमारी योजना कल जैसी ही है, हमने अलग-अलग जोन बांटे हैं और टीमें जोन के लिए रवाना हो गई हैं, वैज्ञानिक और खोजी कुत्ते भी टीमों के साथ गए हैं। स्थानीय लोग खोज और बचाव अभियान में हमारा साथ दे रहे हैं। सेना खोज और बचाव अभियान के लिए हिताची मशीनों के लिए रास्ता बनाने के लिए पंचिरिमट्टम क्षेत्र में एक पुल का निर्माण कर रही है।शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया गयाएयर मार्शल बी मणिकांतन, एओसी-इन-सी, और ब्रिगेडियर सलिल, स्टेशन कमांडर, पैंगोडे मिलिट्री स्टेशन ने स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। पीआरओ डिफेंस कोच्चि के अनुसार केरल सरकार के अनुरोध पर, एक जेवर रडार (उत्तरी कमान से) और चार रीको रडार (तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू ऑर्ग, दिल्ली से) ऑपरेटरों के साथ आज IAF विमान में दिल्ली से हवाई मार्ग से लाए जाएंगे। 207 शवों और 137 शवों के अंगों का पोस्टमार्टम हुआकेरल के मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 210 शव और 134 शरीर के अंग बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक 146 शवों की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है और 207 शवों और 137 शवों के अंगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। इसके अलावा, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में 84 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 187 लोगों को अब तक छुट्टी दे दी गई है।

Posted By: Shweta Mishra