आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कई दिनों से चर्चा का पात्र बने हुए टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अब तक इस मामले पर चुप थे लेकिन अब जब आईपीएल शुरू होने से पहले उन्होंने इस मामले को लेकर अपना मुंह खोला तो फिर से वो अपने 'कूल' अंदाज में ही नजर आए. आखिर ऐसा क्या कहा धौनी ने आइए जानते हैं.


लॉन्ड्री का इस्तेमाल करेंवेडनसडे को यूएई में आईपीएल का आगाज होगा और धोनी भी इसके आगाज के लिए यूएई पहुंच चुके हैं. ऐसे में जब धोनी मीडिया को सामने दिखे तो उन पर फिक्सिंग मामले से जुड़े सवालों की बारिश होना तय थी. धौनी से जब पूछा गया कि आईपीएल में फिक्सिंग को आखिर कैसे साफ किया जाए तो इस पर वो बोले, 'हम लॉन्ड्री का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे, यह अच्छा रहेगा, यह हमको साफ रखेगा.' चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन धोनी ने इस मजाकिया जवाब के जरिए सवाल का रुख तो मोड़ दिया लेकिन ये भी उतनी ही बड़ी हकीकत है कि उनकी टीम और उनकी टीम के मालिक व अधिकारी महकमा आईपीएल भ्रष्टाचार व फिक्सिंग मामले में शुरू से संदेह की निगाहों से देखा जा रहा है.काफी आलोचनाएं हुई
गौरतलब है कि धोनी पर आरोप लगा था कि उन्होंने आईपीएल सपॉट फिक्सिंग व भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही जस्टिस मुदगल कमेटी के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन का बचाव किया था. अब तक इस पूरे मामले में चुप रहने पर धोनी की काफी आलोचना भी हुई थी. वहीं, धौनी ने हाल में दो निजी चैनलों पर उनका नाम फिक्सिंग में घसीटे जाने पर 100 करोड़ का मानहानि का केस भी किया था.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma