गोवा के टूरिज्म मिनिस्टर दिलीप पारुलेकर ने कहा है कि हम मिनी स्कर्ट और बिकिनी पर बैन नहीं लगा सकते. यह बात उन्होंने गोवा के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट मिनिस्टर के कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के बाद कही है.


कांग्रेस ने मांगा धवालीकर का रिजाइन, बीजेपी को भी घेरावहीं कांग्रेस ने सुदीन धवालीकर का रिजाइन मांगा है. कांग्रेस के गोवा स्पोक्सपर्सन दुर्गादास कामत ने इससे पहले यहां बयान जारी कर कहा कि मैं कैबिनेट से सुदीन धवालीकर के बॉयकॉट की मांग करता हूं. हम सब उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. सुदीन को महिलाओं के ड्रेस को लेकर सलाह देने की जगह स्टेट में पानी की प्रॉबल्म पर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस ने धवालीकर को विरोध के तौर पर पिंक मिनी स्कर्ट भी भेजा है. कामत ने कहा कि बीजेपी को धावलीकर पर ही बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह कह कर नहीं बच सकती कि धावलीकर का बयान निजी है.क्या था धवालीकर का बयान?
सुदीन ने मीडिया से पणजी में एक इनॉगरेशन प्रोग्राम के दौरान शुक्रवार को कहा था कि लडकियों का नाइटक्लबों में छोटी स्कर्ट और बीच पर बिकिनी पहनना गोवा की संस्कृति के खिलाफ है. यह गोवा के कल्चर के लिए खतरा है. पब और बिनिनी गोवा का कल्चर नहीं बल्कि मंदिर और चर्च हैं. क्या होगा अगर यह जारी रहा. हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. इस पर रोक लगनी चाहिए. बाद में अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां बर्बाद हो रहीं हैं. उन्हें अपनी सेफ्टी के लिए शॉर्ट ड्रेसेज नहीं पहननी चाहिए. सुदीन ने महिलाओं को शराब न पीने की भी सलाह दी थी और कहा था कि यह उनके हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है. धवालीकर ने प्रमोद मुतालिक की मोरल पुलिसिंग को भी सपोर्ट किया.कौन है सुदीन धवालीकर?धवालीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के मेंबर हैं. यह पार्टी गोवा में रुलिंग बीजेपी की सहयोगी है. वे गोवा पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट मिनिस्टर भी हैं.

Posted By: Shweta Mishra