इंडिया और आस्‍ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच में अंतिम छोर के बल्‍लेबाजों ने धेर्य के साथ खेलते हुए आखिरी और अंतिम टेस्‍ट मैच को ड्रॉ करा लिया है. इस मैच में अजिंक्‍य रहाणे ने आखिरी दम तक क्रीज पर अपने कदम बनाए रखे और भारत को हरा से बचा लिया.


अजिंक्य रहाणे ने बचाया मैचइंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने किसी तरह आस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करते हुए भारत को हार से बचा लिया. गौरतलब है कि भारत ने दूसरी पारि में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए. उल्लेखनीय है कि रहाणे 88 बॉल्स पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही दूसरे छोर पर भुवनेश्वर कुमार ने 30 बॉल्स पर 20 रन बनाए. दोनों बैट्समैनों ने अंतिम 11.3 ओवर्स में कोई विकेट का नुकसान नही होने दिया. स्मिथ को मिला मैन ऑफ द मैचइस सीरीज में आस्ट्रेलियन कप्तान स्टीवन स्िमथ को 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला. इसके साथ ही स्मिथ को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला. गौरतलब है कि स्मिथ ने इस सीरीज में 769 रन बनाकर टॉप स्कॉरर का खिताब भी जीता है.कोहली ने कहा टीम का शानदार प्रदर्शन
टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा सीरीज किसी भी दिशा में जा सकती थी. आज भी हमे लगा था कि हमारे पास जीतने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया बार-बार वापसी करता रहा. हमने पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर दी. हमने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. हम पहले दिन से कड़ा मुकाबला करना चाहते थे और खिलाड़ियों ने वैसा ही किया भी. आज के मैच में चायकाल तक मैं सुनिश्चित नहीं था कि हम जीत के लिए आगे बढ़े या नहीं. बाद में मैंने सोचा कि क्यों ना आक्रामक रुख अपनाया जाए. खैर, टीम ने जो जज्बा दिखाया, वो काबिलेतारीफ है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra