कानपुर टेस्‍ट से एक दिन पहले भारतीय कोच अनिल कुंबले और कीवी कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया है। यह दोनों कोच पिच को लेकर काफी उत्‍साहित हैं इनका कहना है कि पिच का मिजाज मैच का परिणाम घोषित कर सकता है।

यह है कनपुरिया स्टाईल पिच
भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ग्रीन पार्क की पिच को अपनी तरह की खास कनपुरिया शैली की विकेट करार दिया है। कुंबले का कहना है कि भारत में विकेट हमेशा टर्न लेती है। ऐसे में 22 सितंबर से कानपुर में शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी। कुंबले ने साथ में यह भी कहा कि भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म काफी बेहतरीन है और सभी खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में बेहतर खेल दिखाने में सक्षम हैं। ग्रीनपार्क की बात करते हुए कुंबले ने कहा कि, उन्होंने यहां कई मैच खेले हैं और विकेट की उन्हें अच्छी समझ है।

बराबरी का होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन कानपुर की गर्मी से थोड़े परेशान हैं। उनका कहना है कि कीवी टीम ने दिल्ली में अभ्यास मैच खेले हैं लेकिन यहां का वातावरण बिल्कुल अलग है। यहां काफी उमस और गर्मी है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले दो दिन तक कीवी टीम मौसम के मिजाज पर ढल जाएगी। कुंबले की तरह हेसन भी मानते हैं कि यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी। न्यूजीलैंड के पास अच्छे स्पिनर्स हैं ऐसे में हेसन को लगता है यह मैच बराबरी का होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari