- तीन कॉलेजों में अलग-अलग डेलीगेट मिले प्रिंसपल से

-स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा देने की डिमांड कर रहे एबीवीपी नेता

PATNA : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई की ओर मगध मगध यूनिवर्सिटी के तीन कॉलेजों को विभिन्न मांगों को लेकर मंडे को डिमांड लेटर कॉलेज हेड्स को सौंपा। स्टूडेंट्स की परेशानी को हल करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग समूहों में डिमांड लेटर कॉलेज हेड्स को सौंपकर उसे जल्द हल करने का डिमांड किया।

कॉलेज ऑफ कामर्स में स्टूडेंट्स का है क्क् डिमांड

स्टूडेंट डेलीगेट ने कॉलेज प्रिंसपल बबन सिंह को डिमांड लेटर सौंपा। कॉलेज ऑफ कामर्स में क्क् मेंबर स्टूडेंट डेलीगेट का नेतृत्व मगध यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने किया। प्रतिनिधिमंडल में नवीन तिपारी, सुजीत पांडे, आलोक तिवारी मुख्य रूप से शामिल थे।

कॉलेज ऑफ कामर्स के स्टूडेंट्स की डिमांड्स

- महाविद्यालय परिसर में क्लीन ड्रिंकिंग वाटर एवं शौचालय की सुविधा मिले

- स्टूडेंट्स को स्मार्ट आई-कार्ड मिले

-ई लाईब्रेरी की सुविधा मिले

-कैंटीन की बेहतर सुविधा हो

-प्लेसमेंट सेल की सुविधा मिले

-स्मार्ट नोटिस बोर्ड की डिमांड

-कल्चरल एवं स्पो‌र्ट्स एक्टीविटी को तेज किया जाय

अरविंद महिला कॉलेज में क्क् प्रोब्लम्स

एबीवीपी ने अरविंद महिला कॉलेज में क्क् समस्याओं के निदान के लिए प्रिंसपल प्रो पी के वर्मा को डिमांड लेटर सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद एबीवीपी की कॉलेज हेड ज्योति कुमारी ने बताया कि पि्रंसपल ने जल्द डिमांड को हल करने का आश्वासन दिया है।

-कॉलेज परिसर में पीछे के हिस्से में गेट को सुरक्षा को ध्यान में रखकर बंद किया जाय

- कैंटीन को मेन गेट के पास लाया जाय एवं कैंटीन में बाहरी लोगों के इंट्री पर रोक लगे।

-कॉलेज परिसर को सुंदर बनाया जाय

-क्लीन ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था हो

-यूरिनल की व्यवस्था में सुधार हो

एएन कॉलेज में भी परेशानी

एएन कॉलेज में श्याम सिंह महानगर सह मंत्री के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में सेफ ड्रिंकिंग वाटर, यूरिनल आदि की व्यवस्था को लेकर प्रिंसपल को डिमांड लेटर सौंपा।

Posted By: Inextlive