पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए प्रमुख कोच वकार यूनुस ने कहा कि वे इस कार्यकाल में पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएंगे.


किसी को भी हराने में समर्थ
पाक टीम के प्रमुख कोच की जिम्मेदारी मंगलवार को दूसरी बार संभालने वाले वकार ने उम्मीद जताई कि टीम अगले साल होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले कार्यकाल की गलतियों से सबक लिया है. जब आपके साथ कुछ लोग लंबे समय तक रहते हैं तो मतभेद होने की संभावना हो ही जाती है. प्रमुख कोच का यह दायित्व हो जाता है कि वो खिलाड़ियों को मैनेज करे. मैं इस बार ऐसा करने की कोशिश करूंगा.‘ वकार ने 2011 में वेस्टइंडीज में शाहिद अफरीदी के साथ हुए विवाद के बारे में भी पूछा गया, इस विवाद के चलते अफरीदी को वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी से हटाया गया था. इस बारे में पूछे जाने पर वकार ने कहा- यह बीते समय की बात हो चुकी है. 2010 और 2011 में टीम के प्रमुख कोच रह चुके वकार ने कहा कि उन्होंने टीम की जिम्मेदारी इसलिए स्वीकारी क्योंकि उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी टीम किसी को भी हराने में समर्थ है. विश्व कप के लिए नई टीम करेंगे तैयार


उन्होंने कहा- ‘हम किसी भी टीम को परास्त करने में सक्षम है और मेरा मानना है कि सही खिलाड़ियों के ग्रुप और सही नजरिए के साथ हम अगले वर्ष के विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है. खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय (10 महीने) है. हम ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की परिस्थितियों के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंजाम देंगे. पूर्व कप्तान वकार ने इस बात से इंकार किया कि वे विश्व कप के लिए नई टीम तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें पूरे देश की उम्मीदें लगी होती है. इसलिए वे खिलाड़ियों का सही समूह एकत्रित करेंगे. वे इस नई पारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Posted By: Subhesh Sharma