-मप्र का तस्कर हथियारों की खेप लेकर पहुंचा था रार्धना

मेरठ: मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लेकर रार्धना (किठौर) पहुंच रहे तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। घटना देर रात्रि 10 बजे की है। रार्धना में कुख्यात के साथ हथियारों की डीलिंग करने के लिए आदिवासी तस्कर आया हुआ था।

पिस्टल और मैगजीन बरामद

किठौर थानाक्षेत्र के गांव रार्धना से देश के कई हिस्सों में हथियारों की तस्करी होती है। हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात रार्धना में बुधवार रात्रि पुलिस ने एमपी के एक तस्कर को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। घटनाक्रम के मुताबिक एमपी का रहने वाला तेहर सिंह बघेल पुत्र कालू सिंह बघेल निवासी-राजन, जिला बरवानी, बुधवार रात्रि हथियारों की खेप लेकर रार्धना पहुंच रहा था। यहां मुखबिरी के बाद एसओ थाना किठौर राजेंद्र त्यागी ने दलबल के साथ तस्कर की रार्धना नहर पर घेराबंदी की। यहां दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने तेहर सिंह को दबोच लिया। आदिवासी तस्कर के पास से पुलिस को 4 विदेशी पिस्टल, 8 मैग्जीन और 2 देशी तमंचे मिले हैं। तेहर सिंह ने बताया कि वो इन हथियारों की डीलिंग रार्धना के रहने वाले कुख्यात फरमान के साथ करने आया था। आरोपी के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Posted By: Inextlive