- देश भर में हो रही है बारिश पर बनारस को बादल दे रहे हैं धोखा

- चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग हो रहे हैं बेहाल

VARANASI

देश भर में मानसूनी बादल बारिश करा रहे हैं। मुंबई में तो बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है दूसरी तरफ हमारे बनारस की धरती बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। मानसूनी बादल आसमान पर दिखायी तो दे रहे हैं लेकिन उनमें पानी बरसाने का माद्दा नहीं है। जिसका नतीजा है कि लोग बरसात के महीने में भी चिलचिलाती धूप और गर्मी का कहर झेलने को मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को बनारस का मौसमी मिजाज कुछ ऐसा ही रहा। पुरवा हवा चलने के बावजूद लोगों ने भट्ठी की गर्मी का एहसास किया। हालांकि पूर्वाचल के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई पर बनारस इससे अछूता ही रहा। इधर मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29.3 सेल्सियस दजर्1 किया।

हर कोई परेशान

हर कोई मौसम की इस बेरुखी से परेशान है। मौसम विज्ञानियों के लिए भी बनारस का मौसम एक चुनौती बना हुआ है। रविवार और सोमवार को वाराणसी से मानसून की अक्षरेखा भी गुजरी, फिर भी रविवार और सोमवार तपता रहा। पूर्वाचल सहित उत्तर भारत में वातावरण से पर्याप्त नमी न मिल पाने के कारण बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय बताते हैं कि बारिश के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके बाद भी बारिश नहीं होना चिंता का विषय है। रविवार से जो हवा चल रही है वह एकदम झुलसा देने वाली है। पूर्वाचल के 70 प्रतिशत हिस्सों में बारिश के प्रबल आसार हैं। मगर पूर्वाचल में पर्याप्त नमी की कमी से बारिश नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में बारिश होने की पहली शर्त पर्याप्त नमी है। अगर यह परिस्थितियां बनीं तो आने वाले दिनों में बादलों की सक्त्रियता होगी।

Posted By: Inextlive