- पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की चोटियों में हुआ हल्का हिमपात

- एक व दो मार्च को कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मंगलवार दोपहर बाद पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। जबकि, राज्य के अन्य हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बारिश और चोटियों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले ख्ब् घंटों में राज्य में आमतौर पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही साढ़े तीन हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ने की संभावना भी है। मंगलवार को सूबे में अनेक हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई। इधर, पिथौरागढ़ जिले में दोपहर बाद घटाएं घिर आई और इसके बाद मुनस्यारी के पंचाचूली, राजरंभा, हंसालिंग समेत अन्य चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूबे में बादल आए हैं। एक व दो मार्च को इनके बरसने के आसार हैं। जबकि, चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। बताया कि अभी तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहे हैं।

Posted By: Inextlive