मध्य पाकिस्तान और आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में बारिश और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं ओले पड़ने की आशंका है।


कानपुर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओले पड़ सकते हैं। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाके भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। अगले दो दिनों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश होगी। मौसम https://www.inextlive.com/accuweather-forecasting विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। अगले 24 घंटों के दौरान इन इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा।घने कोहरे और शीतलहर शीत लहर की चपेट में रहेंगे इलाके
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं ओडिशा के कुछ इलाके घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, दक्षिण असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के इलाके भी सुबह के समय घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम अपेक्षाकृत ज्यादा ठंडा रहेगा। वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh