आज महाराष्ट्र कोंकण और गोवा समेत कई राज्य भारी बारिश से भीगेंगे। जानें अन्य राज्यों के माैसम का हाल...


कानपुर। देश में आज साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा का बुरा हाल होने वाला है। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा गोवा और महाराष्टर् में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में आज कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी है। गोवा में तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना वहीं आईएमडी के मुताबिक गोवा में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तर महाराष्ट्र तट पर तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की है। पश्चिम-मध्य व दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिमी भागों में 40-50 किमी / घंटा की गति के साथ हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह दी है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश से होगा बुरा हालइसके अलावा विदर्भ, गुजरात क्षेत्र, मराठावाड़ा में भी बारिश की वजह से माैसम बिगड़ा रहेगा। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय उत्तर आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश होगी। बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली भी चमकेगी।

Posted By: Shweta Mishra