- देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ व चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी

DEHRADUN: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने छह जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ व चंपावत जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी

उत्तराखंड में बीते दस दिनों में मानसून की रफ्तार धीमी रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के किसी भी जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई। इस दौरान मसूरी में 34.5 मिलीमीटर, देहरादून में 33.6 व नैनीताल में 29.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी व चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में इस दौरान बूंदाबांदी ही हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 से 25 जुलाई के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।

Posted By: Inextlive