DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सैटरडे को देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। फ्राइडे को दोपहर बाद दून व आसपास के क्षेत्रों में करीब दो घंटे झमाझम बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटे में ऊधमसिंह नगर में 27.3 व देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में 15.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उधर, दून शहर में सुबह से ही तेज धूप खिली होने के कारण गर्मी से लोग बेहाल रहे। करीब तीन बजे मौसम ने करवट ली और आसमान पर बादल छाने लगे। चार बजे के आसपास शहर के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की तेज झड़ी शुरू हो गई जो करीब छह बजे तक जारी रही। फ्राइडे को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो दौर तेज बारिश हो सकती है।

Posted By: Inextlive