देश में अलग-अलग इलाकों में माैसम का मिजाज भी इन दिनों अलग-अलग है। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया होने से तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है। जानें उत्तर पूर्वोत्तर मध्य व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कहां कैसी होगी भारी...


कानपुर। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में इन दिनों लो प्रेशर बना है। अरब सागर के मध्य भाग में लो प्रेशर है। लो प्रशेर एरिया के डिप्रेशन बनने की आशंका है। शुरुआती दाैर में इसके अरब सागर से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। वहीं दूसरा लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी पश्चिम और दक्षिण में बना है। यह अाज उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ सकता है। इससे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे में भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका
वहीं आज के माैसम पर नजर डालें तो देश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना हैं। इसके अलावा यनम भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश से हालात बिगड़े रहेंगे। वहीं कोंकण और गोवा, केरल, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, माहे, तमिलनाडु, पुदुचेरी और करावल और में भी कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। वहीं मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका से रेड अलर्ट जारी वेदर एजेंसी स्काइमेट ने तमिलनाडु और आंध्रप्रेशर में लो प्रेशर बना है। तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के हिस्सों में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं बिहार, मध्य प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी हिस्से सहित पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

Posted By: Shweta Mishra