केरल तमिलनाडु और कर्नाटक कुछ इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी बिहार पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के आतंरिक इलाके और आसपास भारी बारिश होगी। इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय के कुछ भाग मूसलाधार बारिश की चपेट में रहेंगे। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गोवा, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश सहित आसपास के कुछ इलाकों में रुक-रुक का भारी बारिश होगी।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-पानी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय और असम के कुछ इलाकों में भारी बारिश के अलावा तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों में गरज-चमक और आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और लक्षद्वीप और मालदीव के आसपास के इलाकों में चक्रवातीय गतिविधियों के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन इालाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है।

Posted By: Shweta Mishra