Weather Forecast अफगानिस्तान और आसपास के इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

कानपुर। Weather Forecast अफगानिस्तान और उनके आसपास के इलाके में समुद्रतल से 3.1 और 3.6 किमी ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है जो चक्रवात के रूप में उभर रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि इसके असर से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं। 11 से 13 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। सबसे ज्यादा असर 12 फरवरी को रहेगा इसके बाद मौसम के तेवर ढीले पड़ते जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में बारिश और ओडिशा में घना कोहरा

भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाके बारिश और बर्फबारी की चपेट में रहेंगे। वहीं ओडिशा में कहीं-कहीं सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। इसके असर से मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी। मन्नार की खाड़ी से 45 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh