वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी प्रदेशों और पूर्वोत्तर के राज्यों में कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं देश भर में मौसम खुश्क बना रहेगा।

कानपुर। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18 फरवरी को एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता दिख रहा है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 फरवरी तक हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्रतल से 1.5 और 2.1 किमी के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। पूर्वोत्तर भारत 15 से 18 फरवरी के बीच कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमोत्तर भारत के कुछ इलाों में अगले 48 घंटों के दौरान 20 से 30 किमी से हवाएं चलेंगी।

अगले 48 घंटों में 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले पांच दिनों में देश के मौसम में कोई खास बदलाव होता नहीं दिख रहा है। अगले 2 से 3 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। जबकि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमोत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम भारत के इलाकों में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार बन रहे हैं। शेष भारत के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

पश्चिमी हिमालयी और पूर्वोत्तर में हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि पश्चिमी हिमालयी राज्यों में हल्दी बारिश और पर्वतीय तथा आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाके शामिल हैं। खाड़ी के द्वीपों, पश्चिमोत्तर भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भी हल्दी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, ओडिशा के कुछ इलाके घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। इसके अलावा शेष भारत का मौसम सामान्य तौर पर खुश्क बना रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh